Fire In Gopalganj: शॉर्ट सर्किट से दवा के होलसेल दुकान में लगी भीषण आग, 40 लाख की संपत्ति जलकर खाक - दो दुकानों में आग
गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी मार्केट में शॉर्ट सर्किट से अचानक एक दवा के होलसेल दुकान समेत दो दुकानों में आग लग गई (Fire Broke Out In Wholesale Medicine Shop). इस आगलगी की घटना में करीब 40 लाख रुपए के संपत्ति की नुकसान होने का अनुमान है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है. इस संदर्भ में बताया जाता है की राजापट्टी गांव निवासी अरविंद कुमार साह का राजापट्टी मार्केट में दवा दुकान है. रविवार की सुबह वह अपने दवा के दुकान खोले और कुछ घंटो के बाद दुकान बंद कर खाना खाने घर चले गये. इसी बीच दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रूप ले ली. जिससें करीब 40 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गया. आग की लपटें अन्य दो दुकान को भी अपने चपेट में ले ली. जिससे रामबाबू साह के किराना दुकान में भी आग लग गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटे बढ़ती जा रही थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल की टीम को सूचना दी. उसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.