Fire In In Bettiah: बेतिया में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान - बेतिया में आग
Published : Oct 6, 2023, 9:22 AM IST
बेतियाः बिहार के बेतिया में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई हैं. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग जब तक बुझ पाती तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था. दुकान जलता देख दुकान मालिक का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना बेतिया नगर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाग की है. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम दल बल के साथ पहुंची और आग को बुझाने में जुटी. दुकान मालिक मुन्नी लाल ने बताया कि स्थानीय लोगों के माध्यम से आग लगने की जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर हमलोग पहुंचे और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद हम फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे. आग पूरी तरह से बुझा लिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से दुकान में रखे सामान के जल जाने से लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.