बेगूसराय: हाइटेंशन तार की चिंगारी से घर में लगी आग, सबकुछ हुआ स्वाहा - ETV BHARAT BIHAR
Begusarai fire news: बेगूसराय में हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी की चपेट में आने से एक झोपड़ी (fire broke out in a house in Begusarai ) पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई. इस घटना मे आग की तेज लपटों के बीच घर में रखा सारा सामान और अनाज जलकर राख हो गए. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी -3 की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रानी -3 निवासी निर्मल पासवान के घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की तार गुजर रही थी. इसी क्रम मे देर रात उससे चिंगारी निकली और झोपड़ी पर गिर गई. चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया और झोपड़ीनुमा घर जलकर खास हो गया. घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST