Fire In Saran: बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था परिवार, भीषण आग में कैश समेत सभी सामान जलकर राख - ETV BHARAT NEWS
सारणः बिहार के सारण जिले के बनियापुर के बेरूई नोनिया टोली में दो भाई मुसाफिर महतो और त्रिभुवन महतो के घर में अचानक आग लग गई. जहां दोनों घर जलकर राख हो गए. घटना के बाद इलाक में अफरा-तफरी मच गई. लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयास करते रहे, तब तक दोनों भाईयों का घर आग की भेंट चढ़ गया. बताया जाता है कि घर में बेटी के शादी की तैयारी चल रही थी. शादी के लिए रखे नगद 70 हजार सहित सभी समान जलकर राख हो गए. दोनों भाई मजदुरी करते हैं, वहीं मुसाफिर महतो तमिलनाडु से मजदूरी करके बेटी की शादी की तैयारी के लिए घर आए थे, उनके नगद 70 हजार रुपए जल गए, आग में सब कुछ जलकर राख हो गया. पीड़िता ने रो-रोकर बताया कि सारा सामान जल गया, अब बेटी की शादी कैसे करेंगे. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. घर वालों को अपनी बेटी की शादी की चिंता सता रही है.