बिहार

bihar

Fire in Arrah

ETV Bharat / videos

आरा की रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ का सामान जलकर राख - आरा न्यूज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 7:22 AM IST

आराः बिहार के आरा में सबसे पुरानी दुकान में से एक रामचंद्र काशी नाथ रेडीमेड कपड़े की दुकान में देर शाम आग लग गई, शहर के चित्र टोली रोड स्थित इस दुकान में अचानक लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी माहौल हो गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जुट गई. आग के शोले आसमान की तरफ तेजी से उठने लगे. देखते ही देखते आग की लपटों ने चंद मिनटों में ही पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया और दुकान में रखा सारा सामान धू-धूकर जलने लगा. जैसे ही आस-पास के लोगों को इस बात की जानकारी मिली लोग इधर-उधर भागने लगे, आस पास के मकान भी खाली होने लगे. इसी बीच स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग को फोन कर जानकारी दी गई. मौके पर एक के बाद एक लगभग दर्जनों गाड़ियां दमकल की पहुंची. 4 घंटे तक लगातार दमकल की गाड़ी आग बुझाने का प्रयास करती रही. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि आग दुकान की पहली मंजिल में उस वक्त लगी, जब दुकान में ग्राहक मौजूद थे और बाजार में लोगों की भीड़ थी. रामचंद्र काशीनाथ दुकान के संचालक अश्वनी कुमार ने बताया कि आग लगने से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना जताई जा रही है की शार्ट सर्किट से आग लगी है. घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.  

ये भी पढ़ेंःFire in Ara Sadar Hospital: सदर अस्पताल की बिल्डिंग में लगी आग, दवाइयां और कागजात जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details