Purnea News: पड़ोसी के विवाद में नहीं हो रही बेटी की शादी, महिला ने मारपीट का भी लगाया आरोप - Bihar News
पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में मारपीट (fight in purnia) का मामला सामने आया है. पीड़िता शुशीला देवी ने गांव के ही विजय भगत, संतोष भगत, सुबोध भगत सहित 6 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि 2020 से ही हमें परेशान किया जा रहा है. इस विवाद के कारण मेरी बेटी की शादी नहीं हो पा रही है. मारपीट में शुशीला देवी और उसकी मां घायल है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. महिला का भाई राजेश कुमार भगत ने बताया कि कुछ रोज पहले उनकी बहन को देखने लड़के वाले आए हुए थे. तभी गांव के दबंग ने बिना कोई कारण का तमाशा करने लगा है, जिससे लड़की देखने वाला जला जाता है, जिस कारण शादी नहीं हो रही है. पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.