Patna News: ईद के पूर्व रोजेदारों ने अदा की जुमे की नमाज, कल मनायी जाएगी ईद - Bihar News
पटना:राजधानी पटना के सिटी इलाके में रमजान के अंतिम रोजे के दिन रोजेदारों ने जुमा का नमाज अदा किया (fasting people Friday prayer Before Eid). एक महीने तक चलने वाले पवित्र रमजान में रोजेदार अल्लाह ताला की इबादत कर अपने और अपने परिवार के लिए अकीदत नजराना पेश किया. वहीं जुम्मे के मौके पर पटना सिटी के विभिन्न मस्जिदों में सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों ने रमजान और जुम्मे की नमाज अदा की. इस मौके पर खानकाह ए मुनमिया मितन घाट के सज्जादानशी सय्यद शमीम मुनइमी ने रमजान को मुस्लिमों का बेहद पवित्र महीना करार देते हुए रोजेदारों से अपने रोजे की हिफाजत किए जाने की अपील की. सज्जादानशी ने रोजेदारों से अपने व्यवहार में संयम और शालीनता बरतने की अपील करते हुए गरीबों और लाचारों की सेवा किए जाने की भी अपील की. मित्तन घाट खानकाह में आज सभी रोजेदारों ने जुमा का नमाज अदा किया. वहीं सैयद साह मुनामी ने कहा की रमजान इबादत का पर्व है.