बिहार

bihar

धनरुआ में किसानों का विरोध प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Patna News: भारतमाला सड़क कोरिडोर के निर्माण में विरोध प्रदर्शन, मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने कराया काम बंद - भूमि अधिग्रहण के मामले में उचित मुआवजा

By

Published : May 15, 2023, 10:11 PM IST

पटना (मसौढ़ी):औरंगाबाद के आमस से दरभंगा तक बन रहे भारतमाला एक्सप्रेस वे में धनरूआ के कई पंचायतों में किसानों के भूमि अधिग्रहण के मामले में उचित मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को विजयपुरा पंचायत के मानिक बीघा गांव में तकरीबन 300 से अधिक किसान कार्यस्थल पर पहुंचकर काम रूकवा कर जमकर विरोध प्रदर्शन किए. विरोध प्रदर्शन में मानिक विभाग में किसान बुलडोजर पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे पंचायतों में नोनिया बीघा, मानिकबिघा, नुसरतपुर, तरमा, भेड़गांव, विजयपुरा, नसरतपुर अमरपुरा, बरबीघा समेत कई गांव के किसान जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि भूमि अधिग्रहण मनमाने तरीके से किया जा रहा है और किसानों को बिना मुआवजा दिए हुए कार्य को शुरू कर दिया है. ऐसे में विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही डीएसपी शुभम आर्य, बीडीओ, सीओ, डीसीएलआर समेत तमाम दल बल के साथ पुलिस वहां पहुंची और लोगों को शांत करवाने में जुटी रही. करीब 3 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद भी किसान मानने को तैयार नहीं हुए. अंत में जाकर जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर किसानों को कमिश्नर कार्यालय बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details