Protest At SJVN Power Plant In Buxar: एसजेवीएन पावर प्लांट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों कराया खिचड़ी चोखे का रात्रि भोज, हरीकृतन का किया अयोजन - एसजेवीएन पावर प्लांट
Published : Oct 11, 2023, 11:35 AM IST
बक्सर: एसजेवीएन पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर सुबह से ही राशन पानी के साथ धरने पर बैठे किसानों ने रात्रि में खिचड़ी चोखे के भोज के साथ हरीकृतन कार्यक्रम का अयोजित किया. प्रभावित किसानों ने ढोल, झाल, नगाड़े के साथ मुख्य गेट पर लगे टेंट में हरीकृतन किया. हरीकृतन के कार्यक्रम में शामिल किसान रामप्रवेश सिंह ने बताया कि सुबह में पूड़ी बनिया का भोज हमलोगों ने कराया था. रात्रि में खिचड़ी चोखा का भोज कराया जा रहा है. हमलोग से किसी भी सक्षम अधिकारियों ने अभी तक बात नहीं की है. छोटे अधिकारी से बात करना नहीं चाहते है. गौरतलब है कि निर्माणाधीन एसजेवीएन पावर प्लांट के मुख्य गेट पर, स्थायी रूप से टेंट लगाकर राशन पानी के साथ धरने पर बैठे किसानों ने जिला प्रशासन का अधिकारियों का भी चिंता बढ़ा दी है. जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा किसानों को समझाने का अथक प्रयास किया गया लेकिन कोई फलाफल नहीं निकला. किसानों ने बताया कि ऐसे ही विकट परिस्थिति में किसान अपने खेतों में डटे रहते हैं और आज भी इस मातृभूमि पर नीचे ही सोकर रात्रि बिताएंगे, लेकिन अब अपना हक और हिसाब लेकर रहेंगे चाहे इसके लिए जितनी भी कुर्बानियां देनी पड़े हम तैयार हैं. यह गेट तभी खाली होगा जब हमारी मांगें मान ली जाएंगी.
ये भी पढ़ेंःBuxar Thermal Power Plant निर्माण का विरोध, किसानों ने मुख्य गेट को जाम कर दिया धरना