बिहार

bihar

मसौढ़ी में ईद मिलन सामारोह का आयोजन

ETV Bharat / videos

EId 2023: पटना के मसौढ़ी में ईद मिलन सामारोह, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति - Bihar News

By

Published : Apr 22, 2023, 11:05 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में ईद के मौके पर समारोह (Eid celebrated in Patna) का आयोजन किया गया. मसौढ़ी के गांधी मैदान मसौढ़ी में ईद मिलन सामारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सभी धर्म के लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मसौढ़ी विधायक रेखा देवी ने किया. मौके पर एएसपी शुभम आर्य समेत कई लोग शामिल हुए. इस दौरान कई छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतु दी. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने हिंदू-मुस्लिम का संदेश देते नजर आए. कई रोजेदारों ने अपने शायराना अंदाज से लोगों को मनमोहक प्रस्तुति भी दी. एएसपी शुभम आर्य ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यह हिंदू-मुस्लिम सद्भाव का प्रतीक है और यही यादगार रहेगा. मसौढ़ी विधायक रेखा देवी ने कहा कि मसौढ़ी की धरती की यह रवायत है, जहां पर हिंदू और मुसलमान मिलकर हर पर्व को शांति, प्रेम और सौहार्द के साथ मनाते हैं. यहां गंगा जमुनी तहजीब की तरह एक नई इबादत लिखी जाती है. यहां पर होली मिलन समारोह भी मुस्लिम समुदाय के लोग करते हैं और ईद मिलन समारोह हिंदू समुदाय के लोग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details