Old Pension Scheme की मांग को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस का पटना जंक्शन पर प्रदर्शन
पटना: नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस ने आज पटना जंक्शन पर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर किया गया. जिसमें पुरानी लंबित मांगों को लेकर नारेबाजी की गयी. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सेंटर रेलवे मेंस कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष बि पी सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शन विशेषकर युवाओं के भविष्य को लेकर की जा रही है. उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, जब तक पुरानी पेंशन स्कीम लागू नहीं की जाएगी तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के आवाहन पर दिल्ली में संसद का घेराव किया जाएगा. जिसमें लाखों की संख्या में सभी फेडरेशन के कर्मचारी मौजूद रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में रेलवे बोर्ड द्वारा आदेश पारित किया गया था कि गाड़ी प्रदीपन एवं वातानुकूलित विभाग के कैडर नियंत्रण को मैकेनिकल विभाग से स्वतंत्र किया जाएगा, सभी जोनल में यह आदेश लागू कर दिया गया पर आज तक ईस्ट सेंट्रल रेलवे में अभी तक लागू नहीं किया गया. इसको लेकर के भी लड़ाई जारी है.