Rawana Dahan : सहरसा में रावण दहन संपन्न, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा का पर्व - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Oct 24, 2023, 11:06 PM IST
सहरसा : बिहार के सहरसा में MLT कॉलेज परिसर में भारी भीड़ एवं कड़ी सुरक्षा के बीच रावण दहन कार्यक्रम उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ. इस दहन कार्यक्रम में रावण के साथ-साथ मेघनाद और कुम्भकरण का भी दहन किया गया. एडीएम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आग लगी तीर चलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. फिर बारी-बारी से रावण सहित तीनों का दहन किया गया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय, सदर एसडीओ और एसडीपीओ मौजूद रहे. एमएलटी कॉलेज परिसर में रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के बड़े-बड़े पुतले खड़े किए गए थे. यहां पर अशोक वाटिका के साथ-साथ लंका का प्रतीक स्वरूप महल भी बनाया गया है. रावण का 65 फीट, मेघनाद और कुम्भकरण का 55 फीट का पुतला बनाया गया है. इस कार्यक्रम में भगवान राम को अपने वानरी सेना के साथ दिखाया गया है, जबकि रावण को सीता हरण के दृश्य को भी झांकी के माध्यम से दिखाया गया. रावण दहन से पहले मेघनाद और कुम्भकरण का दहन किया गया. अंत में रावण के पुतले पर आग लगी तीर चलाई गई. इस दौरान वानरी सेना ने लंका दहन भी किया. अपार भीड़ के बीच यह कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ जो तकरीबन घंटे तक चला. इस दौरान डीएसपी मुख्यालय एजाज हाफिज ने कहा कि रावण दहन बुराई पर अच्छाइयों के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. यह समाज के लिए एक अच्छा मैसेज है कि हम सभी सम्प्रदाय के लोग एक साथ सद्भाव के साथ रहे जिससे हमारा समाज और देश उन्नति करेगा.
ये भी पढ़ें : Ravana Dahan कार्यक्रम में बक्सर पहुंचे अश्विनी चौबे, गोपालगंज की घटना पर जताया दुख
ये भी पढ़ें :Rawan Dahan Live Update : धू-धू कर जला रावण, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश