बिहार

bihar

मसौढ़ी में सिंदूर होली

ETV Bharat / videos

Durga Pooja 2023: मसौढ़ी में सिंदूर होली खेल महिलाओं ने मां दुर्गा को दी अंतिम विदाई - मसौढ़ी में मां दुर्गा की विदाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 8:56 PM IST

पटना: राजधानी पटना जिले के मसौढ़ी स्थित अस्पताल रोड में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. आज बुधवार को नम आंखों से श्रद्धालुओं ने विदाई दी. इस मौके पर महिलाओं ने सिंदूर होली खेली. एक दूसरे को सिंदूर लगाते हुए हर्षो उल्लास के साथ मां को अंतिम विदाई दी. इस मौके पर महिलाओं ने जमकर डांस किया. महिलाओं ने कहा कि जब बेटी विदाई होती है तो उसे सिंदूर की होली खेलते हैं. यह रीति रिवाज पिछले कई सालों से होता आ रहा है. ऐसे में इस बार भी परंपरा के अनुसार हम सभी महिलाएं मां की अंतिम विदाई कर रहे हैं. इसके साथ ही खुशी का माहौल भी है कि अगले बरस मां जल्द आना. इसका इंतजार रहेगा. सिंदूर होली खेल कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं लड़कियां मस्ती में सरोबर दिखीं. हर कोई झुमते गाते नाचते हुए मां को अंतिम विदाई दे रहा था. इस दौरान आसपास का पूरा माहौल सिंदूरी दिखा. महिलाओं ने कहा कि पूरे श्रद्धा के साथ पूजा की गयी थी. इस दौरान आसपास में मेला लगा था. विदायी के बाद लोगों ने चाट और मिठाई का भी आनंद उठाया. बता दें कि सिंदूर की होली खेलने की परंपरा बंगाल में प्रचलित है. शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन जब मां दुर्गा जब वापस जाती हैं तो उनकी विदाई के सम्मान में सिंदूर की होली खेली जाती है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details