नवादा : भारी बारिश से ककोलत जल प्रपात पानी में डूबा, बाढ़ जैसे हालात - Due to heavy Rainfall
बिहार में मानसून (Monsoon Active In Bihar) की लगातार जारी है. बुधवार को भी राज्य के कई हिस्से में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के कारण नवादा जिले का ककोलत जल प्रपात पानी में डूब गया (Flood Situation In Kakolat Falls Nawada) है. जल प्रपात में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. प्रशासन की ओर से जल प्रपात में लोगों को प्रवेश करने से मना किया जा रहा है, ताकि कोई हादसा नहीं हो जाये.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST