कोसी बराज के 24 फाटक खुले, छोड़ा गया 1.85 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में अलर्ट - 24 gates of Kohsi barrage opened
मानसून ने अभी तो बस दस्तक दी है. बिहार में बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया (Flood In Bihar) है. कोसी बराज के 24 फाटक खोले गए हैं. जल स्तर में बढ़ोतरी में नेपाल से छोड़े जा रहे पानी का भी काफी असर है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं इस साल में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड मात्रा में कोसी बराज से 1 लाख 81 हजार 95 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है. वहीं नेपाल के बराह क्षेत्र में 1 लाख 13 हजार 400 क्यूसेक डिस्चार्ज मापा (24 gates of Kohsi barrage opened) गया है. दोनों जगह पर जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. वहीं वैज्ञानिक शोमद अख्तर ने बताया कि बराज व दोनों तरफ तटबंध बनाने से पहले यह ध्यान देना चाहिए. बराज की कैपिसिटी 09 लाख क्यूसेक पानी सहन करने की क्षमता है. लेकिन जो चैनल बनाया गया है उससे लगता है कि साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी को भी बराज सहन नहीं कर सकेगा. इसके बाद नदी तबाही मचा सकती है. इसके स्थायी समाधान के लिए नदी के सिल्ट को हटाना होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST