Buxar News: 'ऐ...मैं मुखिया का भैसूर हूं, शराब पी ली तो क्या गलत किया?', बक्सर में शराबी का हंगामा का देखें VIDEO - Bihar News
बक्सरःबिहार के बक्सर में शराबी का हंगामा के बाद शराबबंदी की पोल खुल गई. युवक शराब के नशे में इतना चूर है कि ठीक से खड़ा तक नहीं हो पा रहा है. खुद को मुखिया का भैसूर बता रहा है. मामला जिले के जिले के चौसा प्रखण्ड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मनाशा नदी के पास का है, जहां उत्पाद विभाग ने चेक पोस्ट पर एक शराबी को ड्रामा करते हुए गिरफ्तार किया. शराबी का ड्रामा से पुलिस भी परेशान रही. युवक उतरप्रदेश से शराब का सेवन कर बिहार आ रहा था. चेपपोस्ट पर तैनात पुलिस ने उसे पकड़ लिया. वह उतरप्रदेश से पैदल ही झूमते आ रहा था. पूछताछ के दौरान शराबी ने अपना नाम खिलाफतपुर निवासी जवाहिर प्रसाद बताया, कहा कि मैं खिलाफतपुर पंचायत की मुखिया का भैसूर हूं...शराब पी ली तो क्या गलत किया? उत्पाद निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक बचने के लिए खुद को मुखिया का भैसूर बता रहा था. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.