Buxar News: अचानक आधी रात को DM पहुंचे सदर अस्पताल, अधिकारियों में मचा हड़कंप - buxar news
बक्सरः बिहार के बक्सर में जिले के नए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही कई विभाग के लापरवाह अधिकारियों का ब्लडप्रेशर बढ़ा दिया है. दिन में ग्रामीण इलाकों की दौरा और आधी रात्रि में सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर महकमे में खलबली मचा दी है. आधी रात को जब पूरा जिला सोया था तो जिलाधिकारी सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के वार्ड में घूमकर उनका हाल जान रहे थे. जैसे ही अस्पताल कर्मियों ने यह सूचना वरीय अधिकारियों को दी, तो पूरे विभाग में खलबली मच गई, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सदर अस्पताल में कुछ ऐसे डॉक्टर हैं, जो अस्पताल में ही पीपीपी मोड़ में चल रहे सिटी स्कैन सेंटर के संचालक से चाय पानी पीकर वहां मरीजों को हल्की फुल्की चोट लगने पर भी सिटी स्कैन करने के लिए भेज देते हैं, जिसमें मरीजों का दोहन किया जाता है. जिसकी शिकायत मिलने के बाद ही जिलाधिकारी अचानक हॉस्पिटल पहुंचे हालांकि इस दौरान ओपीडी सेवा बन्द होने के कारण कोई गड़बड़ी पकड़ में नहीं आई.