Patna News: भाकपा माले का महाअधिवेशन, 2024-25 में महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव - Bihar News
पटनाःबिहार के पटना में भाकपा माले का महाअधिवेशन का आयोजन किया गया. पटना के मसौढ़ी में बुधवार को जिला महाअधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में माले कार्यकर्ता एकजुट हुए. मिशन 2024 के तहत सड़क से लेकर सदन तक जन समस्याओं को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. भाकपा माले के वरिष्ठ धीरेंद्र झा ने बताया कि हर बूथ लेवल पर पंचायत स्तर पर और प्रखंड से लेकर अनुमंडल और जिलास्तर पर भाकपा माले अपने अपने कार्यकर्ताओं को पूरे जोर-शोर से एकजुट करने का आह्वान कर दिया गया है. जनता की आवाज बुलंद करने को लेकर जगह-जगह पर बैठक कर कार्यकर्ताओं को जिला अधिवेशन के जरिए उन्हें ताकत भरते हुए हुंकार भरा जा रहा है. मिशन 2024 और 25 में महागठबंधन के साथ मिलकर पुरजोर तरीके से लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. विपक्ष के नेता लगातार इसकी तैयारी में जुट ही. महागठबंधन, भाजपा और AIMIM तीनों दल पूरी ताकत लगा रही है.