Patna News: 'अंकित ने खुद गोली मारकर की थी आत्महत्या, घटना में उपयोग पिस्टल बरामद'- सिटी एसपी
पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र स्थित सिंचाई विभाग के क्वार्टर में हुए अंकित नामक युवक की गोली लगने से हत्या मामले का पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार ने उद्भेदन कर दिया है. इस घटना का उद्भेदन करते हुए पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा था लेकिन फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा जांच के बाद मामले में कुछ और सामने आया, जहां पहले मृतक की मां मीना देवी के द्वारा अपनी बहु के दो भाइयों के उपर हत्या करने का आरोप लगा रही थी जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई और काफी कुछ जांच के बाद मामला सामने आया कि अंकित कुमार ने खुद को पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक की मां से भी इस मामले में पूछताछ की गई जहां मां ने बताया कि अंकित कुमार नशे के आदी था और आए दिन घर में मारपीट और विवाद करता था. जिससे कुछ दिन पूर्व में अंकित और उसकी पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसके कारण पत्नी रिचा देवी अपने मायके जहानाबाद चली गई थी. फिलहाल घटना में उपयोग की गई पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिसकी जांच भी की जा रही है. गौरतलब हो कि बीते 24 जुलाई को बिहटा थानाक्षेत्र के राघोपुर स्थित सिंचाई विभाग के क्वार्टर में एक युवक की गोली लगने से मौत हुई थी मृतक युवक की पहचान स्व. सुरेंद्र सिंह का पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुआ था. मृतक की मां मीना देवी के द्वारा अंकित कुमार के 2 सालों के ऊपर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मामला आत्महत्या का निकला.