Protest In Patna: 2 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर बैठे दिव्यांग अब सड़क पर उतरे, लगाए सरकार विरोधी नारे
Published : Oct 9, 2023, 2:10 PM IST
पटनाः बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांग लोग 2 अक्टूबर से प्रखंड कार्यालय में भूख हड़ताल किए हुए थे. 2 अक्टूबर के बाद से आज तक सरकार की तरफ से भूख हड़ताल पर बैठे दिव्यांगो की सुध लेने कोई नहीं आया. जिसके बाद आज सोमवार के दिन थक हार कर दिव्यांगजनों ने दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गईं.जाम में शामिल दिव्यांग रवि कुमार ने कहा कि हमारी मांग है कि जिस तरह से जनगणना आम लोगों का किया जाता है. उसी तरह दिव्यांग के कॉलम को जोड़कर दिव्यांग का भी जनगणना किया जाये. दिव्यांग के प्रमाण पत्र बनाने में डॉक्टर की मनमानी करने का आरोप लगाया. रवि कुमार ने कहा कि 60 प्रतिशत वाले दिव्यांग को बैटरी ट्रासाइकिल दे रहे है, बाकी दिव्यांग कहां जायेंगे, दिव्यांगों को ट्रासाइकिल मिलना चाहिये , अंत्योदय योजना का लाभ हर ब्लॉक में दिव्यांग, विधवा, वृद्धा 35 किलो अनाज ,( गेहूं व चावल) का लाभ मिले, दिव्यांग का भी रेलवे, बस पास के लिये ऑनलाइन पोर्टल होना चाहिये. रोजगार के लिये दिव्यांग प्रमाण-पत्र के आधार पर स्वरोजगार लोन मिलना चाहिये, दिव्यांग का भी आयोग बनना चाहिए, महंगाई को देखते हुए पेंशन को कम से कम 5000 किया जाये. सभी योजना को मोबाइल नंबर के माध्यम से सूचना देना चाहिए. हर ब्लॉक में दिव्यांग के लिये एक कार्यालय होना चाहिये. दिव्यांगों के लिए विशेष विद्यालय की व्यवस्था करना चाहिए. वहीं दिव्यांगों ने मांग किया है कि अगर सरकार विधवा, वृद्धा, दिव्यांगों की मांगो को पूरा नहीं करती है तो फिर आंगे और रूद्र प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ेगा.