बिहार

bihar

चादरपोशी

ETV Bharat / videos

Munger News: जमालशाह दरगाह पर श्रद्धालुओं ने चादरपोशी कर मांगी अमन-चैन की दुआ - जमालशाह दरगाह पर श्रद्धालुओं ने मांगी दुआ

By

Published : Jul 14, 2023, 11:02 PM IST

मुंगेर: लौहनगरी जमालपुर में बाबा जमालशाह का 376वां सालाना उर्स शुक्रवार को ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बाबा जमालशाह के मजार पर श्रद्धापूर्ण वातावरण में मनाया गया. सुबह से ही दरगाह पर भक्तों की काफी भीड़ रही. संध्या में बाबा के मजार को गुशल (स्नान) कराया गया. इसके बाद चादरपोशी के लिए शहर में जुलूस निकाली गयी. चादरपोशी होते ही दुआ फातिहा व नमाज का दौर शुरू हो गया. श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों की सुख-समृद्धि की कामना की. बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बुजुर्ग-बच्चे कतारबद्ध होकर बाबा के मजार का दर्शन कर रहे थे. दरगाह के ईद-गिर्द विभिन्न तरह के स्टाल लगाऐ गये थे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दरगाह पर अमन-चैन की दुआएं मांगी. बाबा की शान में भक्तों ने नात,गजल व कव्वाली का भी आयोजन किया. गद्देनशीं मो. मोईनउद्दीन चिश्ती और दरगाह के खिदमतगार द्वारा दुआ और फातिहा पढ़ाकर भक्तों को बाबा का दर्शन कराया जा रहा था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details