Chaiti Chhath Puja 2023: पटना में श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर दिया उदयीमान सूर्य को अर्घ्य, उमड़ा जनसैलाब - पटना न्यूज
पटनाःबिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज उदयीमान भगवान भास्कर को देने अर्ध्य के साथ ही समापण हो गया. छठ व्रतियों ने उगते हुए भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर 36 घंटे से निर्जला व्रत पूरा किया. चार दिनों तक चलने वाला लोकआस्था का महापर्व चैती छठ पूजा के अंतिम दिन सभी छठ व्रती ने उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देकर मंगल कामना की. पटनासिटी में भी लोकआस्था का महापर्व चैती छठ पूजा के अंतिम दिन सभी छठव्रतियों ने गंगाघाट पहुंचकर स्नान किया साथ ही घंटो तप कर भगवान भास्कर और छठी मैया की आराधना करते हुए देश-प्रदेश परिवार और समाज की मंगल कामना की. गौरतलब है कि छठव्रत लोकआस्था का महापर्व है, जिसमें सभी छठव्रती 36 घण्टे निर्जला रहकर छठी मैया और भगवान भास्कर की आराधना करते है. बिहार के इस पारम्परिक प्रकृति पूजा को देखने के लिये कई जगहों से लोग पहुंचेते हैं. राजधानी पटना के सभी गंगा घाटों पर छठव्रती श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जहां भगवान भास्कर और छठी मैया की अराधना की गई.