बिहार

bihar

Chaiti Chhath

ETV Bharat / videos

Chaiti Chhath 2023: चार दिवसीय अनुष्ठान का तीसरा दिन, अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य - पटना में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ

By

Published : Mar 27, 2023, 10:54 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ (Chaiti Chhath 2023) को लेकर सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. विभिन्न घाटों पर व्रती के साथ-साथ काफी संख्या में श्रद्धालुों की भीड़ जुटी रही. लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान का सोमवार को तीसरा दिन था. मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व संपन्न हो जाएगा. छठ व्रती के साथ श्रद्धालु अपने अपने सिर पर दौरा लेकर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा किनारे पहुंचने रहे थे. कोई ढोल बाजे के साथ पहुंच रहा था. श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखने को मिल रही थी. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा गया था कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो. घाट पर डॉक्टर, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई थी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details