कैमूर के गोडसरा सूर्य मंदिर घाट पर श्रद्धालुओं ने जलाये 11 हजार दीये, एक दूसरे को दी दीपावाली की बधाई - गोडसरा सूर्य मंदिर घाट पर दीया जलाया
Published : Nov 9, 2023, 6:37 PM IST
कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला के गोडसरा सूर्य मंदिर के घाट पर श्री राम कथा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की सख्या में श्रद्धालु राम कथा सुनने पहुंचे. श्रद्धालु अपने घर से एक दीया दीपावाली पर्व को लेकर सूर्यमंदिर के घाट पर जलाने के लिए निकले थे. श्रद्धालुओं ने सूर्य मंदिर के घाट पर एक दीया जलाया. लगभग 11 हजार से भी ज्यादा दीप जलाकर एक दूसरे को दीपावाली की बधाई दी. उसके बाद सभी ने राम कथा सुनी. दीप जलाने आई महिला और पुरुष श्रद्धालुओं का कहना था कि श्री राम जी लंकापति रावण का वध करने के बाद अपने घर वापस आए थे. उनके घर आने की खुशी में लोगों ने अपने द्वार और मंदिरों में दीप जलाकर खुशियां मनाई थी. जिसको अंधकार को खत्म कर रोशनी बिखेरा गया था. इसके बाद से आज भी लोग दीपावाली पर्व के रुप में मनाया जाता है. आज गोडसरा सूर्य मंदिर में राम कथा सुनने पहुंचे लोगों ने मन्दिर के घाट पर दीया जलाकर एक दूसरे को दीपावाली पर्व की बधाई दी है.