Sawan 2023: पहले दिन प्रसिद्ध गुप्ता धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हर-हर महादेव से गूंजा इलाका - गुप्ता धाम रोहतास
रोहतास:बिहार के रोहतास में कैमूर पहाड़ी पर गुफा में स्थित प्राचीन गुप्ता धाम शिवालय में आज सावन के पहले दिन से ही श्रावणी मेला शुरू हो गया. जहां आज पहले दिन से ही गुप्ता धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में रोहतास के एसपी विनीत कुमार खुद गुप्ता धाम पहुंचे जहां विधि व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें कि इस बार श्रावणी मेला 2 महीने का लगेगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. वहीं, रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने गुप्ता धाम जाकर गुफा में स्थित शिवलिंग की पूजा अर्चना की. इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारी भी उनके साथ रहे. दअरसल जिले के चेनारी में गुप्ता धाम के जाने वाले रास्ते में गुफा में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. जिसके लिए स्थानीय प्रशासन एवं शिवालय कमेटी द्वारा गुफा में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. यहां प्रत्येक साल दूर दरार से लाखों श्रद्धालु इस गुप्तेश्वर नाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आते हैं. यही नहीं गुप्ता धाम के प्रति लोगों में इतनी श्रद्धा है कि अलग-अलग प्रांतों से भी श्रद्धालु यहां जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं वही यहां की पहाड़ी वादियां लोगों को खूब लुभाती हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां प्राकृत शिवलिंग अवस्थित है. एसपी विनीत कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के अलावा अन्य तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. भीड़ को देखते हुए जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. खासकर वन क्षेत्र होने के कारण वन विभाग की गाइडलाइन को पूरी तरह से पालन करने कि लोगों से अपील भी की.