बिहार

bihar

पूर्णिया में शीतला अष्टमी पूजा

ETV Bharat / videos

Sheetla Ashtami Puja: बेलौरी और लालगंज शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सुख-समृद्धि की कामना - शीतला अष्टमी का महत्व

By

Published : Mar 15, 2023, 6:55 PM IST

पूर्णिया: शीतला अष्टमी को लेकर बेलौरी स्थित प्राचीन शीतला माता मन्दिर और लालगंज स्थित माता शीतला मंदिर में (Sheetla Ashtami Puja in Purnea) भक्तों का तांता लगा रहा. जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लालगंज के माता शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. बेलौरी स्थित माता शीतला दरबार भी सजा है. शीतला अष्टमी को हर वर्ष की तरह बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस दिन का विशेष महत्व होता है. शीतला अष्टमी पर माता शीतला की पूजा अर्चना से हर मनोकामना पूरी होती है. मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तों द्वारा कबूतर छोड़ने और पशु दान की परंपरा है. इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया है. भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लालगंज स्थित पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर कमिटी के सदस्य मुस्तैदी से कार्यशील है. पूजा के उपरान्त खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details