Tejashwi Yadav : 'ये प्रधानमंत्री का घमंड, जो आया है वो जाएगा'- पीएम मोदी पर भड़के तेजस्वी - ये प्रधानमंत्री का घमंड
पटना : लाल किला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भड़क गए. उन्होंने इसे पीएम मोदी का घमंड बताया और कहा कि जो आया है वो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज के दिन राजनीति नहीं करना चाहिए था. उनका ये अहंकार बोल रहा था. उनकी विदाई इस बार तय है. उन्होंने न तो हर साल दो करोड़ नौकरी पर बोला, न किसानों की आय बढ़ाने पर बोला. नरेंद्र मोदी ने पूरे भाषण में यहां वहां की बातें की. सबसे हैरानी तब होती है जब वो कहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे. तेजस्वी ने पूछा कि ये कैसी ल़ड़ाई है कि कुछ दिन पहले तक अजीत पवार को भ्रष्टाचारी बता रहे थे और अब उन्हें गले लगा लिया. ये लोग भ्रष्टाचार से लड़ने की बात कहते हैं. लेकिन करते कुछ और हैं.