Atiq Ashraf Murder Case: अतीक मर्डर केस पर बिहार में भी राजनीति, नीतीश और तेजस्वी ने योगी सरकार को घेरा - Atiq Ahmed Murder Case
पटना: यूपी में बाहुबली माफिया अतीक अहमद की हत्या के मामले में बिहार में भी सियासत गरमा गई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस की सुरक्षा के बीच बाहुबली व पूर्व सांसद और विधायक अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ की हत्या पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी में अतीक का नहीं, कानून का जनाजा निकला है. तेजस्वी ने कहा कि अतीक की हत्या स्क्रिप्टेड है. यह सब कुछ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया है. अतीक की हत्या पर जहां तेजस्वी यादव ने यूपी सरकार को कानून का पाठ पढ़ाया. वहीं, बाहुबली अतीक अहमद के साथ 'जी' लगाकर लोगों के निशाने पर आए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर उनको ट्रोल किया.