Patna News: अपने ही सरकार की नीति के खिलाफ वामदल विधायकों का प्रदर्शन - Budget Session of Bihar Legislature
पटनाःबिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के दौरान वाम दल के विधायक किसी न किसी मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. आज वाम दल के विधायकों ने फुटपाथ के दुकानदार के मुद्दे को लेकर अपने ही सरकार को घेरने का काम किया और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वाम दल के विधायकों का कहना था कि शहर में वेंडिंग जोन बनाए जाए उसके बाद ही फुटपाथ की दुकानदार को कहीं से हटाया जाए. भाकपा माले के विधायक का साफ-साफ कहना था कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों पर अत्याचार कर रही है जो कि पूरी तरह से गलत है. वहीं आज भगत सिंह का शहादत दिवस है.भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि आज भगत सिंह का शहादत दिवस है और आज वाम दल के विधायक उन्हें नमन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि उन्हे राष्ट्र नायक का दर्जा दिया जाय. उन्होंने कहा की आज तक केंद्र सरकार ने भगत सिंह को इस तरह का सम्मान नहीं दिया है जो कि गलत है. इसको लेकर बिहार विधानसभा में हम लोग आज प्रस्ताव भी लाएंगे.