बिहार

bihar

प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Patna News: फूलों की स्थाई मंडी नहीं होने के विरोध में माली समाज का प्रदर्शन - Demonstration for flower market in Patna

By

Published : Apr 12, 2023, 10:57 PM IST

राजधानी पटना में फूलों की स्थाई मंडी नहीं होने के कारण माली समाज में काफी आक्रोश है. वे सड़क किनारे रोजगार करने को विवश हैं. इसके विरोध में आज बुधवार को माली समाज ने जीपीओ से इनकम टैक्स तक प्रदर्शन (Demonstration for flower market in Patna) किया. उनकी मांग थी कि फूलों की मंडी उपलब्ध करायी जाए. उनका कहना था कि शादी विवाह के साथ-साथ दुख में भी फूलों की डिमांड होती है. मंडी नहीं होने के कारण जीपीओ गोलंबर के पास में सड़क किनार फूल बेचना पड़ता है. जिस तरह से सरकार यादव समाज के लिए दूध मंडी, मछुआरों के लिए मछली मंडी उपलब्ध कराई है उसी प्रकार माली समाजों के लिए फूलों की मंडी उपलब्ध कराए. अन्यथा आने वाले समय में लग्न सीजन शुरू हो रहा है पूरे राजधानी में माली समाज फूल की बिक्री पर रोक लगाएंगे. यह प्रदर्शन भारतीय जन परिवार पार्टी के बैनर तले किया गया. पृथ्वी कुमार माली के साथ सैकड़ों माली समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाये. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details