प्रकाश पर्व 2022: राजगीर कन्वेंशन सेंटर में पंजाबी और सूफी गायकों ने बांधा समां - Guru Nanak Dev Ji Maharaj
राजगीर में प्रकाश पर्व (Prakash Parv in Rajgir) के मौके पर देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं. राजगीर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी और सूफी गायकों ने समां बांधा है. अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के गुरूनानक शीतल कुंड गुरूद्वारा (Guru Nanak Sheetal Kund Gurudwara) में गुरूनानक देव जी महाराज के 554वां प्रकाश उत्सव के दूसरे दिन देश-विदेश से आए मेहमानों के लिए दो दिवसीय संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार द्वारा प्रकाश उत्सव पर्व में पधारने वाले श्रद्धालुओं के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार द्वारा कन्वेंशन सेंटर में आयोजन किया गया. दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुनानक निष्काम सेवा जत्था दल के चेयरमैन मोहिंदर सिंह, सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्रीमति वंदना प्रेयसी, अपर सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग दीपक आनंद, जिलाधिकारी शशांक शुभांकर, तख्त हरमंदिर साहिब के इंद्रजीत सिंह, जगजोत सिंह, लखविंदर सिंह एवं अन्य पदधारकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST