भक्ति रस में डूबा सोनपुर मेला, कलाकारों की प्रस्तुति से लोग हुए सराबोरे, देखें VODEO - विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला (Sonepur mela 2022) के पर्यटक मंच से भजन और लोकगीत की प्रस्तुति ने लोगों को खूब आनंदित किया. भजन संध्या में पटना से आए कलाकारों ने भक्ति रस में लोगों को डुबोया. साथ ही मंच से लोकगीत का भी बोलबाला रहा. लोक गीत के पहले मंच से भक्ति में नृत्य कला की प्रस्तुति की गयी. इस अद्भुत प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया था. कलाकार बेहद खूबसूरती से अधरं मधुरं, वदनं मधुरं, नयनं मधुरं, हसितं मधुरं. पर भक्तिपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST