बिहार

bihar

पटना में सतुआनी को लेकर गंगा स्नान करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ETV Bharat / videos

Satuani 2023: बिहार में मनाया गया सतुआनी पर्व, श्रद्दालुओं ने गंगा स्नान कर सत्तु किया दान - Satuani 2023

By

Published : Apr 14, 2023, 10:30 AM IST

पटनाः बिहार में सतुआनी मनाया गया. शुक्रवार को सतुआनी को लेकर पटना गंगा घाट में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर भगवान भोले बाबा पर जलाभिषेक किया. घाट पर सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की टीम तैनात रही. सतुआनी पर्व की मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. गंगा स्नान के साथ-साथ सत्तू और रवि फसल के अनाज दान दिए जाते हैं. इस दिन अपने पितरों को भी याद किया जाता है. मान्यता है कि आज सतुआनी जिसे मेष संक्रांति के नाम से जाना जाता है. आज से खरमास खत्म हो जाएगा और शादी विवाह के साथ-साथ हिंदू धर्म के मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगें. गंगा स्नान करने पहुंची ललिता देवी बताया कि पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने ब्राह्मणों को सत्तू भी दान किया. चंदन कुमार पांडे ने कहा कि आज से खरमास समाप्त हो जाएगा. आज के दिन फसल कटाई के उपलक्ष्य में सतुआनी का पर्व मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details