Sita Navami 2023 : मसौढ़ी के श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी में उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़ - मसौढ़ी का श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर
सीता नवमी भगवान श्री राम और माता जानकी पर समर्पित है. यह पर्व वैशाख मास की शुक्ल नवमी तिथि को मनाया जाता है. इसे सीता जयंती भी कहा जा रहा है. आज पूरे देश भर में धूमधाम से सीता जयंती के रूप में सीता नवमी मनाई जा रही है. मसौढ़ी स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में सीता जयंती मनाई जा रही है. महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. कहा जाता है कि हिंदू धर्म में सीता जी महिलाओं का एक प्रमुख प्रतीक है, उन्हें धर्म पतिव्रता सामाजिक न्याय और सहनशीलता के लिए भी जाना जाता है. माता सीता की जयंती के दिन उन्हें याद करने के साथ-साथ भगवान श्री राम के साथ उनकी अद्भुत दृश्यों को भी याद किया जा रहा है. इस त्योहार का का महत्व इस बात से भी जुड़ा है कि समाज में महिलाओं का सम्मान काफी महत्वपूर्ण है माता सीता की जीवनी इस बात का प्रमाण है कि महिला समाज की आधारशिला होती है.