Bagaha News: सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
Published : Aug 28, 2023, 11:03 PM IST
बगहा: सावन की अंतिम सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकीनगर से जलबोझी कर हजारों श्रद्धालु जिला के अलग अलग शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचे. भीड़ को देखते हुए शिवालयों के पास प्रशासन और पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी पर रविवार से ही यूपी, बिहार और नेपाल के श्रद्धालुओं की जमघट लगी थी. भोले बाबा के भक्त नारायणी त्रिवेणी संगम से जलबोझी कर वाल्मीकीनगर के जटाशंकर और कौलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद रामनगर के नर्मदेश्वर मंदिर और पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में अवस्थित सोमेश्वर मंदिर में जल चढ़ा रहे थे. रामनगर के अतिप्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा था. रामनगर के नर्मदेश्वर मंदिर में रात से ही श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में ठहरे थे. मंदिर का कपाट खुलते ही जल चढ़ाने लगे.