Bageshwar Baba: जब होटल से निकले बागेश्वर बाबा, दर्शन के लिए सड़क पर उमड़े भक्त, देखें VIDEO - Bihar News
पटना:बागेश्वर धाम वाले महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को दूसरे दिन हनुमंत कथा के लिए गांधी मैदान स्थित होटल से कथास्थल के लिए रवाना हुए तो उनके दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों की तादाद में भक्त जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाते नजर आए. भक्तों के उत्साह से अभिभूत होते हुए बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी गाड़ी का सनरूफ खोलकर गाड़ी से बाहर निकले और लगभग 50 मीटर तक भक्तों का हाथ जोड़कर आशीर्वाद स्वीकार करते हुए नजर आए. भक्तों की भीड़ देखकर धीरेंद्र शास्त्री कभी खिलखिला कर हंसते हुए ताली बजाते तो कभी बागेश्वर बालाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए दिखे. भक्तों ने उनपर प्रेम से माला फेंका, गुलाब का फूल फेंका और बाबा इसे प्यार से स्वीकारते हुए उसे हाथों में लेकर हाथ जोड़ते हुए भक्तों का अभिवादन किए. बाबा को इतने करीब से मुस्कुराते देखकर भक्तों का उत्साह परवान चढ़ गया और हजारों की तादाद में भक्त जय श्रीराम के नारे लगाते हुए उत्साहित नजर आए.