Patna News: 30 लाख चोरी मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, आईफोन और 10 लाख रुपए बरामद - Etv Bharat Bihar
पटना: बिहार के पटना में चोरी मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 19 जुलाई को खगौल थाना क्षेत्र के दल्लूचक चरघरवा में चोरों ने 30 लाख की चोरी की थी. चोरी की घटना महज 6 घंटे के अंदर लगभग 10 लाख रुपए, दो एप्पल मोबाइल के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर दल्लूचक चरघर्वा मोर का रहने वाला स्वर्गीय अजीत कुमार का पुत्र अनुराग कुमार एवं दल्लूचक का रहने वाला प्रेम सिंह का पुत्र रिशु कुमार. दल्लूचक चरघर्वा निवासी स्वर्गीय मनोज कुमार सिंह की पत्नी वंदना सिंह ने लिखित आवेदन खगौल थाना मे देते हुए कहा था कि घर के काम से 19 जुलाई को लगभग 3 बजे दोपहर बाजार गई थी. लौट कर देखा तो घर में रखे 30 लाख रुपए नकद गायब है. सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो घर में ही रहने वाला किराएदार का लड़का अनुराग कुमार अपने एक मित्र के साथ एक बैग में घर से कुछ निकाल कर जा रहा था. पुलिस को छानबीन में पता चला कि अनुराग कुमार लाखों रुपए लेकर दिल्ली फरार होने की फिराक में था. पुलिस ने जाल बिछाते हुए अनुराग कुमार को पटना स्टेशन से गिरफ्तार किया है.