सोने-चांदी की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा चोर, पायल चोरी करते पकड़ाया, देखें VIDEO - दुकान में चोरी करने का प्रयास
Published : Nov 26, 2023, 6:54 PM IST
नवादाः बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज में सोने चांदी की दुकान में चोरी करने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है एक ग्राहक बनकर चोर दुकान में पहुंचा. दुकानदार से चांदी के पायल की मांग की. दुकानदार उसे पायल दिखाने लगा. इस बीच उसने धीरे से दो-तीन पायल नीचे गिरा लिया. नीचे उसने अपना गमछा रखा था. दुकानदार की सतर्कता के कारण चोर पकड़ा गया. उसके साथ मारपीट की गयी. बाद में स्थानीय लोगों की मध्यस्थता के कारण चोर को छोड़ दिया गया. दुकानदार ने बताया कि वह व्यक्ति कई दिनों से दुकान में चोरी करने का प्रयास कर रहा था. दुकानदार के अनुसार वह इस तरह का कार्य कई अन्य दुकानों में भी कर चुका है. आज भी जब उसकी पिटाई करने के बाद छोड़ा गया तो दूसरे दुकान में जाकर पायल की चोरी कर ली. सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर अधेड़ उम्र का था. बहरहाल इस घटना के बाद दुकानदार सचेत हो गये हैं.