बिहार

bihar

पटना में चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

ETV Bharat / videos

Patna News: चोरी का हार्डवेयर सामान बरामद, चोर गिरफ्तार, कुछ दिन पूर्व ही जेल से आया था बाहर - Patna News

By

Published : Aug 8, 2023, 11:11 PM IST

पटनाःबिहार के पटना में चोरी (theft in patna) मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार करते हुए सामान बरामद किया है. मामला जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के बकरिया टोला इलाके का है. मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में छापामारी कर भारी मात्रा में हार्डवेयर सामान और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है. मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मो. मेराज के रूप में हुई है. कुछ दिन पूर्व ही चोरी मामले जेल से छूट कर आया था. बकरिया टोला निवासी भोला अपना नवनिर्मित मकान बनवा रहा था, तभी 2 दिन पूर्व 7 बंडल लोहे का छड़ चोरी कर लिया था. भोला ने आलमगंज थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार किया है. आलमगंज थाना के दारोगा प्रीतम कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सामान बरामद कर लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details