बिहार

bihar

दरभंगा में मुखिया ने वृद्ध को पीटा

ETV Bharat / videos

Darbhanga News: दबंग मुखिया ने बुजुर्ग को पीटा, DM से की थी नल-जल योजना की शिकायत..देखें VIDEO - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : Jun 18, 2023, 10:34 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में हायाघाट प्रखंड में मिर्जापुर पंचायत के मुखिया राज कुमार चौधरी की दबंगई का मामला सामने आया है. दबंग मुखिया ने एक बुजुर्ग की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी. दरअसल, डीएम गांव में निरीक्षण को पहुंचे थे और बुजुर्ग ने जिलाधिकारी के समक्ष नल जल योजना की शिकायत कर दी थी. बस इसी कारण से जैसे ही जिलाधिकारी योजना का निरीक्षण कर लौटे. वैसे ही मुखिया राज कुमार चौधरी अपने समर्थक के साथ बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी राजीव रौशन बुधवारी जांच के दौरान हमारे पंचायत में निरीक्षण करने आए थे. उसी क्रम में जिलाधिकारी बसहा गांव की जनता से वहां की समस्या को सुन रहे थे. तभी उन्होंने मुझसे भी बात की तो मैंने जल नल योजना के संबंध में बताया कि मेरे घर में जल नल का कनेक्शन नहीं है. जिसके कारण हमें काफी दिक्कत होती है और पानी दूसरे जगहों से लाना पड़ता है. वहां से जिलाधिकारी पंचायत भवन चले गए. वहां उनका स्वागत हुआ और फिर वह वापस लौट गए. उनके जाने के बाद हमारे पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी व उनके समर्थकों ने मुझे गाली गलौज देते हुए हमारे साथ मारपीट करने लगे. इस घटना की शिकायत पीड़ित ने ऑनलाइन दरभंगा के जिलाधिकारी से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details