बिहार

bihar

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह

ETV Bharat / videos

Akhilesh Singh on ED CBI Action: 'JDU-RJD गठबंधन के बाद जगे हैं.. सरकार हमेशा उनकी नहीं रहेगी'

By

Published : Mar 11, 2023, 5:16 PM IST

पटनाः लालू यादव की बेटियों और उनके रिशतेदारों के घर पर ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण ईडी से विपक्षी दलों के बीच छापेमारी कराई जा रही है. अखिलेश सिंह ने कहा कि सरकार हमेशा उनकी नहीं रहेगी हमारी भी सरकार आएगी यह उन्हें याद रखना चाहिए. बिहार में भी महागठबंधन को एकजुट होते देख यहां पर बीजेपी कार्रवाई करवा रही है, मगर ईडी सीबीआई के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, महागठबंधन के सभी घटक दलों के बीच में समन्वय है. 2017 के बाद लालू परिवार के ऊपर फिर से कार्रवाई 5 साल बाद हो रही है क्योंकि नीतीश कुमार से राजद का गठबंधन हो चुका है. अब लगातार पुराने मामले को खोल करके सीबीआई छापेमारी कर रही है. इतने दिन तक सीबीआई और इनकम टैक्स के लोग कहां सोए हुए थे जो आज उन्हें यह मामला याद आया है, यह सब एक राजनीतिक प्रतिशोध की तरह किया जा रहा है और यह लोग याद भी नहीं रख रहे हैं कि जब वह सत्ता में नहीं रहेंगे तो उनके साथ क्या होगा. अखिलेश सिंह ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार में थी तो पूरे भारत में 10 साल के अंदर 110 सीबीआई का रेड और छापामारी हुई वहीं भाजपा सरकार ने लगभग 31 सौ से ज्यादा बार विपक्षी दलों के यहां सीबीआई का रेड हुआ है. विपक्षी दलों को टारगेट करने का काम केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा करवाया जा रहा है, जो जनता देख रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details