'PM मोदी देश से झूठ बोलते हैं', तवांग झड़प पर कांग्रेस MLA शकील अहमद खां का बयान - बिहार विधानसभा कार्यवाही
अरुणाचल प्रदेश में नौ दिसंबर को हुए तवांग झड़प ( India China Clash In Arunachal Pradesh Tawang) पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खां (congress MLA Shakeel Ahmad Khan) ने कहा कि अपने मुल्क की हिफाजत के लिए बॉर्डर और सरहद पर हमारी सेना जान दे रही है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री देश के सामने झूठ बोलते हैं. राहुल गांधी और हम सबने बार-बार कहा है कि उस सेक्टर में जिस तरह से चीन ने कब्जा किया है, जिस तरह से एक-एक इंच जमीन हमारी ली है, उन्हें घुसने का अधिकार नहीं है. इसका साफ मतलब है कि पीएम और सरकार देश को चलाना नहीं जानते हैं. हमारी विदेश नीति कॉम्प्रोमाइज्ड है. कहते हैं 56 इंच का सीना लेकिन खुद में डर है इसलिए अभी तो 6 इंच का सीना भी नजर नहीं आ रहा है. भारत सरकार को जो करना चाहिए वो नहीं कर रही है. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे शकील अहमद ने बातें कहीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST