Rahul Gandhi disqualified: काले कपड़े में विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, राहुल गांधी मामले को लेकर कर रहे विरोध
पटनाःबिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है. आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जहां विपक्ष ने बिजली की बढ़ी दरों को लेकर हंगामा किया वहीं, सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राहुल के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी. दरअसल कांग्रेस आज राहुल गांधी मामले को लेकर काला दिवस मना रही है. कांग्रेस के पुरूष विधायक काला कुर्ता और महिलाएं काली साड़ी पहनकर सदन पहुंचे हैं. वहीं, महागठबंधन के विधायक काली पट्टी बांधकर नारेबाजी कर रहे हैं. हंगामे के बीच भाजपा सदस्यों ने सदन का बहिष्कार कर दिया और बाहर निकल आए. महागठबंधन के घटक दल केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं और प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे हैं. इसके साथ ही अडानी को निशाने पर लिया जा रहा है. दरअसल, राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है और बिहार में भी इसे लेकर बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है.