Buxar News : हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के लिए मतदाताओं को गोलबंद करने में लगी कांग्रेस - बक्सर में कांग्रेस की बैठक
बक्सरः 13 महीने बाद होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने पूरे दमखम के साथ चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मिली करारी हार से उबरने के लिए कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम की शुरुआत कर मतदाताओं को गोलबंद करने में लगी हुई है. लेकिन कांग्रेस के नेता अपने ही कार्यकर्ताओ को गोलबंद नहीं कर पा रहे है. जिसका परिणाम हैं कि देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी, आज भी बिहार में राजद और जदयू के पिछलगुआ बनी हुई है और क्षेत्रीय पार्टी के नेता कांग्रेस की भुमिका गठबंधन में तय कर रहे हैं. पार्टी के सबसे पुराने निष्ठावान कार्यकर्ता कांग्रेस नेताओं को आइना दिखाने में लगे हुए ं.है उसके बाद भी उनकी बात उन नेताओं के कानों तक नही पहुंच पा रही है. आज इस पार्टी का जनाधार पूरी तरह से खिसक गया है. भारत जोड़ो यात्रा के संपन्न होने के बाद, अब कांग्रेस के नेता पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के विधायक, सांसद, अध्यक्ष, एवं तमाम वरिष्ठ नेता गांव-गांव में पहुंचकर बीजेपी की नाकामियों को बताएंगे एवं राहुल गांधी के संदेश को बैलट और पोस्टर के माध्यम से लोगों को समझाएंगे.