Vaishali News: निजी कार्यक्रम में शामिल होने सुभई गांव पहुंचे CM नीतीश कुमार, पूर्व मुखिया को अर्पित किया श्रद्धांजलि - Bihar News
वैशाली (हाजीपुर):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को वैशाली जिले सुभई गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव राय के श्राद्ध कर्म में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने ब्रह्मदेव राय के फोटो पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लिहाजा सीएम ने वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ महिलाओं से भी मुलाकात की. बता दें कि पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव राय पूर्व एमएलसी विशुनदेव राय के भाई और महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन के चाचा थे. जिनका 21 अप्रैल को निधन हो गया था. मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों से तो सीएम ने कुछ नहीं कहा, लेकिन महुआ विधायक मुकेश रौशन ने बताया कि सुभई गांव में मुख्यमंत्री के आने से इस इलाके के लोगों में उत्साह का माहौल है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार आज हाजीपुर के सुभई पंचायत में आए थे. यहां के पूर्व मुखिया रहे ब्रह्मदेव राय के श्रद्धांजलि सभा में भाग लिए और यहां के इलाके के लोगों में मुख्यमंत्री के आने से काफी उत्साह है.