बिहार

bihar

अली अशरफ फातमी की बेटी की शादी

ETV Bharat / videos

CM Nitish Kumar शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे दरभंगा, पूर्व मंत्री फातमी के बेटी-दामाद को दिया आशीर्वाद - ETV Bharat News

By

Published : Jul 9, 2023, 6:00 PM IST

दरभंगा : बिहार के सीएम नीतीश कुमार निजी कार्यक्रम के तहत दरभंगा पहुंचे. वहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी की पुत्री जोहरा फातिमा की शादी समारोह में शामिल हुए. वहां उन्होंने निकाह के बाद बारी बारी से वधू जोहरा फातिमा और वर अहमद रौहान हाशमी को आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर मंत्री अशोक चौधरी, ललित यादव, संजय झा, विजय चौधरी, मदन सहनी सहित कई नेता उपस्थित थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने नीयत समय से दिन के 1 बजे निकाह स्थल दरभंगा के दलान रिसोर्ट पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई थी. नीतीश कुमार दरभंगा में तकरीबन आधे घंटे तक रुके और वर-वधू को आशीर्वाद देकर पटना के लिए रवाना हो गए. वहीं शादी समारोह को में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी सारी व्यवस्था का जायजा ले रहे. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे पुत्री जोहरा फातिमा की शादी समारोह में शामिल होने अपने कई मंत्रियों के साथ यहां आए थे. यहां उन्होंने हमारी पुत्री जोहरा फातिमा और वर अहमद रौहान हाशमी को आशीर्वाद दिया. उसके बाद वह पटना के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details