Kaimur News : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम और महिलाओं के बीच झड़प..देखें VIDEO - ETV Bharat News
कैमूर : बिहार के कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस की टीम को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. गुस्से में एक महिला जेसीबी पर चढ़ गई. इसके बाद महिलाओं और पुलिस टीम में झड़प हो गई. दरअसल, अतिक्रमण हटाने के लिए डॉक्टर कन्हैया पांडे ने परिवाद दायर किया था. उी परिवाद के आलोक में जिगनी गांव पहुंचे अंचलाधिकारी पुलिस बल के साथ सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कर दिया. इस दौरान चिलचिलाती धूप में करीब एक घंटे तक ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक होती रही. हंगामा कर रहे महिलाएं और महिला पुलिस में काफी देर तक नोकझोंक चलती रही. कुछ महिला जेसीबी मशीन के ऊपर भी चढ़ गई. महिलाओं का कहना है कि यहां दर्जनों घर बिहार सरकार की जमीन पर बने हुए हैं, लेकिन केवल दो घरों को ही तोड़ा जा रहा है. हम लोग भूमिहीन हैं. हम लोग सर से हाथ जोड़कर समय मांगते रहे, लेकिन सर नहीं सुने और बुलडोजर से घर गिरा कर सारा सामान बर्बाद कर दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय लोक निवारण पदाधिकारी के पास परिवाद दायर किया गया था. उस आदेश का पालन कर रहे हैं.