बिहार

bihar

एलजेपीआर का अति पिछड़ा सम्मेलन

ETV Bharat / videos

Bihar Politics : 'बिहार में हमेशा से हाशिये पर रहा है अतिपिछड़ा समाज'.. चिराग पासवान ने भरी हुंकार - ETV Bharat News

By

Published : Jul 30, 2023, 9:27 PM IST

पटना :एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान मिशन 2024 और 25 की तैयारी में जुट गए हैं. साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है और 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव है. इसको लेकर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया. यहां चिराग ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ हुंकार भरी. पूरे बिहार की यात्रा करने वाले चिराग पासवान ने कहा कि आज अति पिछड़ा सम्मेलन हुआ किस तरह से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट अति पिछड़ा समुदाय के लोगों पर हर और अधिकार को लेकर लड़ाई लड़ेगी उस पर विशेष रूप से चर्चा की गई है. बिहार में एक तिहाई से ज्यादा आबादी अति पिछड़ा का है इसके बावजूद राजनीतिक तौर पर अति पिछड़ा समाज को हाशिए पर रखा गया. बिहार के तमाम दलों ने अति पिछड़ा को अपना वोट बैंक बनाया पर जब वादा पूरा करने की नौबत आती है तो मुकर जाते हैं. महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आज बिहार में जिस की सरकार है यह लोग 33 साल से सत्ता में हैं. सरकार चला रहे हैं पर अति पिछड़ा समाज के लोगों को जातियों में बांट कर रखा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रणनीति रही है कि बांटो और शासन करो, जातियों की बात करते हैं पर जमात की बात नहीं करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details