Patna News: अब पुलिस टीम पर हमला करने वालों की खैर नहीं, डाले जाएंगे मिर्ची स्प्रे
पटनाःबिहार में शराबबंदी कानून लागू है और शराब माफियाओं पर लगातार नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं, उसी कड़ी में अब मद्य निषेध विभाग की ओर से मिर्ची एक स्प्रे का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि अक्सर शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया जाता है, कहीं जब भी पुलिस छापेमारी के लिए जाती है तो शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस पर हमला किया जाता है. ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली है जिसमें पुलिस वाले काफी घायल भी हुए हैं. इसी को देखते हुए विभाग की ओर से मिर्ची स्प्रे खरीदा गया है. शराब माफिया अगर पुलिस पर हमला करेंगे तो उन पर मिर्ची स्प्रे छोड़ा जाएगा. मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल हमलावरों, उग्रवादियों और उपद्रवियों से निपटने के लिए किया जाएगा. मद्य निषेध विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्णा पासवान ने बताया यह नया प्रयोग है और इसी सप्ताह से यह लागू भी किया जाएगा. मिर्ची स्प्रे की 700 बोतलें खरीदी गई हैं. शराब माफिया के हमले से बचने के लिए ये फैसला लिया गया है. अक्सर बिहार में आए दिन शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस टीम पर हमले किए जाते हैं इसलिए स्प्रे का इस्तेमाल किया जाएगा.