Nalanda News: जब मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में अधिकारी से गृह मंत्री को फोन लगाने को बोला...RCP ने ली चुटकी - नालंदा न्यूज
Published : Sep 4, 2023, 8:52 PM IST
नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में हुए मिस्टेक का पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने चुटकी ली. कहा कि उन्होंने एक मामले में गृहमंत्री को फोन लगाने को बोला. अधिकारी चौंक गया और अपर गृह सचिव को फोन लगाने लगा. सीएम बार बार गृहमंत्री को फोन लगाने की बात कह रहे थे, जबकि नीतीश कुमार 2005 से ही मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री भी हैं, जिस वजह से फोन लगाने वाला व्यक्ति काफी कन्फ्यूज था. आज जिस तरह से जानता दरबार में नजारा देखने को मिला उससे साफ जाहिर होता है कि ऐसे में मुख्यमंत्री खुद को सही से निर्णय नहीं कर पाए कि आखिर 15 साल से लगातार गृह मंत्रालय उनके पास रहने के बावजूद भी उन्होंने इस तरह का कन्फ्यूजन कैसे क्रिएट हुआ. उन्होंने कहा कि ऐसे में बिहार की जनता अपने आप को क्या समझ पाएगी जहां का मुख्यमंत्री ही शारीरिक रूप से सक्षम है ही नहीं?